रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
जशपुर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
रायपुर, 15 अगस्त 2025



जिला मुख्यालय जशपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह रणजीता स्टेडियम में संपन्न हुआ। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, छत्तीसगढ पुलिस बल, छत्तीसगढ़ बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, सेजेश हिन्दी माध्यम एन.सी.सी.जूनियर, जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी एअर विंग एन.सी.सी., महारानी लक्ष्मी बाई उ.मा.वि. जशपुरनगर एन.एस.एस. बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर, सेंट जेवियर शाति भवन जशपुर स्काउट गाईट बालिका, सेंट जेवियर शांति भवन जशपुर बालक, बैंड दल ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से पूरी आत्मीयता से मिले और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगा राम भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।