नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने बालोद जिला कलेक्टर से बस स्टैंड की समस्या को लेकर सौजन्य भेंट की……

आज दिनांक 11/07/2025 को बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने अपनी टीम व बालोद चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के व्यापारियों के साथ बालोद जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा जी से बालोद नगर व बस स्टैंड की समस्या को लेकर सौजन्य भेंट की।
ज्ञापन सौपकर उन्हें अवगत कराया कि बारिश के कारण बस स्टैंड में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है, पानी की निकासी सही तरह से नहीं हो पा रही है जिसके कारण यात्रियों को आने जाने में तथा वहां के व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या का कलेक्टर मैडम द्वारा जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन प्राप्त हुआ तथा उनके द्वारा कल NH विभाग के साथ बैठक करने की बात भी कही गई।
इस मौके पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, बालोद चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष हरीश सांखला, पार्षदगण में गिरजेश गुप्ता,गोकुल ठाकुर,प्रीतम यादव,सुनीता मनहर, गोमती रात्रे,श्यामा यादव, कांति साहू, पुष्पा साहू तथा श्रवण टावरी, संतोष पाढ़ी, तरुण बड़तिया,ललित जैन,हेमराज जिज्ञासी ,दिलीप श्रीश्रीमाल,राजू लालवानी, भीखमचंद चौरड़िया ,वैभव राखेचा एवं अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।
"हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।"

