छत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मंत्री श्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों का किया सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

रायपुर, 15 अगस्त 2025

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों का किया सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों का किया सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारों का किया सम्मान

जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। मुख्य अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने प्रातः 09 बजे स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान मंत्री श्री कश्यप ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। 

समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। परेड में शामिल सशस्त्र बल, पुलिस बल के जवानों तथा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं हर्षफायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत परेड सीनियर मंे जिला पुलिस बल को प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल 14वीं वाहिनी धनोरा को द्वितीय स्थान एवं नगर सेना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जुनियर के अंतर्गत एनसीसी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद प्रथम स्थान, रोवर्स स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रेडक्रॉस बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में महावीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद को प्रथम स्थान, गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल बालोद को द्वितीय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में परेड कमाण्डर के रूप में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा एवं उप निरीक्षक श्रीमती अनुराधा बोरकर ने टूआईसी के दायित्वों का निर्वहन कर समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में संजारी-बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 14वीं वाहिनी धनोरा के सेनानी श्री उमेश गुप्ता, वनमंडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा, श्री नूतन कंवर, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button