रायपुर : वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने किया ध्वजारोहण

रायगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
रायपुर, 15 अगस्त 2025

रायगढ़ जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। समारोह में 6वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट की आकर्षक प्रस्तुती दी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेटकर सम्मानित किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके आलावा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, नगर एवं पंचायत प्रतिनिधि सहित स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या मंे गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।