जिला प्रशासन बालोद एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सेवा पखवाड़ा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे ,बालोद के प्राचीन तालाब गंगासागर के तट पर स्थित वाटिका में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का आयोजन किया गया।
जिसमें जनप्रतिनिधियों ,गैर सरकारी संगठनो ,युवा संगठनों , एनसीसी एनएसएस के छात्र,स्व सहायता समूहों एवं आम नागरिकों को वृहद स्तर पर “एक दिन -एक घंटा -एक साथ” श्रमदान के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम में बालोद जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा जी,नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी सम्मिलित हुई तथा गंगासागर तालाब के तट पर स्थित वाटिका पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात बालोद कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा जी के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बगीचे मे वृक्षारोपण भी किया।
इस स्वच्छता के कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी,तोमन साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, नूतन कंवर जी, लकरा जी, एसडीएम,तहसीलदार बालोद,कमल पनपालिया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी,पार्षदगण मे गिरजेश गुप्ता , गोकुल ठाकुर, श्यामा यादव, कांति साहू, गोमती रात्रे, सुनीता मनहर, वार्ड पार्षद बंटी शर्मा तथा संतोष चौधरी, महेश पाठक, देवराज कोठरी, उमाशंकर मंत्री,जीतू सोनी व महावीर इंग्लिश मीडियम के छात्र-छात्राएं, स्वच्छता दीदियाँ, एनसीसी, एनएसएस के छात्र, जिला प्रशासन बालोद व नगर पालिका परिषद के अधिकारी,कर्मचारीगण, युवा संगठन,गैर राजनीतिक संगठन, स्व सहायता समूह के सदस्यगण तथा बालोद शहर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी
सहभागिता रही।
“हमने बनाया है
ही संवारेंगे। ”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद