24/09/2025/बालोद
को शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद मे साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बालोद पुलिस साइबर सेल द्वारा किया गया था जिसमें बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुई महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
नपाध्यक्ष ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपने उदबोधन में कहा कि साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है बहुत से लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सभी से साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने कि अपील की नवीनतम सुरक्षा खतरों, साइबर सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं, किसी दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करने या संक्रमित अटैचमेंट डाउनलोड करने के खतरों, ऑनलाइन बातचीत करने, संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने आदि के बारे में जागरूक होना होगा।
छत्तीसगढ़ व बालोद जिला पुलिस द्वारा लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आप सभी इस अभियान से जुड़े।
अगर आपके साथ साइबर अपराध की घटना घटती है तो साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 में सूचित करें।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद