दिनांक 23/09/2025 को जिला आयुष विभाग बालोद के द्वारा कला केंद्र बालोद में 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी सम्मिलित हुई।
आयुर्वेद के भगवान धनवंतरि जी के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। सभी को अपने जीवन में आयुर्वेद का अधिकाधिक प्रयोग के लिए शपथ दिलाई ।
श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने अपने उदबोधन में कहा – भारत प्राचीन सभ्यता में निहित एक देश है और इसकी अपनी कई स्वदेशी चिकित्सा प्रणालियां हैं, जिनमें से एक “आयुर्वेद” है। आयुर्वेद शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है जहां “आयुह” का अर्थ है जीवन और “वेद” का अर्थ है विज्ञान या ज्ञान। इसलिए, आयुर्वेद साहित्य का अनुवाद “जीवन का विज्ञान” के तौर पर होता है।
इस शिविर में आयुष विभाग जिला बालोद द्वारा विभिन्न संचालित प्रमुख गतिविधियों एवं सेवाओं वाले पोस्टर लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए थे तथा आयुर्वेदिक दवाइयों का स्टॉल, औषधीय पौधों का स्टॉल लगाकर उससे संबंधित जानकारियां देकर औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। अतिथियों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, संतोष चौधरी, वैभव राखेचा, आयुष विभाग जिला बालोद के अधिकारी कर्मचारीगण एवं बालोद शहर के शहरवासी उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद