लोरमी के चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, अपराध में आएगी कमी, ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त : उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव
दीवारों पर उकेरे गए श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को पढ़कर जीवन में उतारेंगे तो जीवन में सुख, शांति का होगा संचार : श्री अरुण साव
“लोरमी का मानस मंच धर्म और संस्कृति का अनूठा केंद्र साबित होगा”
कार्यक्रम में आए वरिष्ठजनों को उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बेर से बनी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की
रायपुर, 29 अक्टूबर 2025




उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री अरुण साव ने आज लोरमी के भव्य मानस मंच के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कुल 123 करोड़ रुपए की लागत से पांच सड़कों के निर्माण कार्य, चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण, तथा एक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही लोरमी के निजी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन समर्पित किया। श्री साव ने कार्यक्रम में आए वरिष्ठजनों को बेर से बनी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की। आगामी 2 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रसिद्ध कथा वाचक चिन्मयानंद बाबू जी मानस मंच पर श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। 10 नवंबर को कथा का समापन होगा। श्री साव ने समस्त लोरमी वासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में श्री साव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोरमी के मानस मंच का लोकार्पण मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। यह मंच लोरमी नगर की आस्था, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। 1982 में स्थापित यह मंच पिछले 45 वर्षों से सतत कथा आयोजन का केंद्र रहा है, जहां नगरवासी और श्रद्धालु बड़े-बड़े विद्वानों से श्रीराम कथा का श्रवण करते आए हैं।
उन्होंने कहा कि दीवारों पर श्रीरामचरितमानस के चित्रों के साथ अंकन का उद्देश्य समाज में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रसार करना है। जब लोग इन चौपाइयों को पढ़ेंगे और जीवन में उतारेंगे, तो निश्चित रूप से उनके जीवन में सुख, शांति और सदाचार का संचार होगा। हमारे भगवान श्रीराम जीवन को सतमार्ग की ओर ले जाने वाले आदर्श हैं।
इस अवसर पर नगरवासियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर अयोध्या के स्वरूप में प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया। मानस मंच परिसर की दीवारों पर श्रीराम जन्म से लेकर राजतिलक तक के प्रसंगों का चित्रण किया गया है, जिसकी चौपाइयों को पढ़ने में घंटों लगेंगे।
मानस मंच का सौंदर्यीकरण कार्य 1 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। वहीं 45 लाख 47 हजार रुपए की लागत से सार्वजनिक स्थलों एवं चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 24 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से मुंगेली-लोरमी मार्ग (ग्राम तुलसाघाट से लपटी रपटा तक), 2 करोड़ 62 लाख रुपए में तुलसाघाट से लपटी रपटा मार्ग, 1 करोड़ 99 लाख रुपए में तिलकपुर से झलरी पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 37 लाख रुपए में ग्राम अखरार श्मशान घाट पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 14 लाख रुपए में ग्राम नवरंगपुर डिंडोरी डी-3 नहर से आवास मोहल्ला तक ब्रिज निर्माण, तथा 70 लाख रुपए में कारीडोंगरी सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 88 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोरमी–पंडरिया मार्ग (शासकीय कॉलेज से गोड्खाम्ही तक फोरलेन सड़क) का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह, श्री गुरमीत सलूजा, श्री विनय साहू और श्री सुशील यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने वरिष्ठ जन पं. श्री सच्चिानंद तिवारी (राजपुरोहित), श्री विवेक गिरी महराज, गौरकापा, पूर्व विधायक ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, श्री कोमल गिरी, श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्री रामलाल जायसवाल, श्री रतनमणी केशरवानी, श्री पवन अग्रवाल, श्री रामावतार ध्रुव, श्री बंशी साहू, श्री विद्या दुबे, नवरंगपुर, श्री परमानंद तिवारी, श्री उदय साहू, लाखासार, श्री सत्यनारायण तिवारी, शारधा, श्री जगदीश सोनी, अध्यक्ष श्रीराम कथा समिति श्री महेत्तर कश्यप, बटहा, श्री शिवकुमार पाण्डेय, पिपरखुटी, श्री दर्शन महराज, कोतरी, श्री अशोक उपाध्याय, नवागॉव जैत, श्री मणिककांत पाठक, मसनी, श्री राजाराम, लालपुर कला, श्री विश्राम तिवारी, लोरमी, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, लोरमी, कुमारी अदिति तिवारी, श्री शिवकुमार पाठक, श्री विनोद तिवारी, श्री रमाकांत मिश्र, गौरकापा, श्री मूलचंद तिवारी, श्री अशोक शर्मा, शिक्षक श्री फणेश्वर पाटले, श्री सुदर्शन साई तेली, खाम्ही सहित अन्य लोगों को लोरमी में बेर से बनी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की।
