मनोरंजन

छत्तीसगढ़ भाजपा ने हेमंत पाणिग्रही को सौंपी मीडिया कमान, जानें उनकी यात्रा

रायपुर

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हेमंत पाणिग्रही को मीडिया संयोजक नियुक्त किया है। छात्र राजनीति से शुरुआत कर पत्रकारिता, संगठन और मीडिया रणनीति में दो दशकों का अनुभव रखने वाले पाणिग्रही, अब पार्टी के संदेश और संवाद को और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हेमंत पाणिग्रही का जनसंपर्क और नेतृत्व का सफर 1993 में छात्र जीवन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ने के साथ शुरू हुआ। 1997 में वे कांकेर ज़िला संयोजक बने, जहां उन्होंने संगठन विस्तार, कार्यक्रम समन्वय और टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली। 1998 में वे विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बने और राज्य स्तरीय रणनीति, विचार-विमर्श और संगठनात्मक निर्णयों में सक्रिय भूमिका निभाई।

पत्रकारिता में निभाई अहम भूमिका
पत्रकारिता में स्नातक (2003) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर (2005) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की। 2009 में उन्होंने भारतीय फ़िल्म एवं टेलीविज़न संस्थान (FTII) से दृश्य-आख्यान और मीडिया प्रोडक्शन का प्रशिक्षण लिया, जबकि 2010 में राष्ट्रीय फ़िल्म संग्रहालय (NFAI) में फ़िल्म संरक्षण, आर्काइविंग और दृश्य-इतिहास की बुनियादी समझ हासिल की। पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण और लाड़ली मीडिया सम्मान से नवाज़ा गया।

2014 में हेमंत पाणिग्रही ने रक्षा पत्रकारिता का प्रशिक्षण लेकर सुरक्षा और रक्षा विषयों पर जिम्मेदार रिपोर्टिंग के मानक सीखे। 2016 में भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग में सदस्य के रूप में जुड़कर मीडिया समन्वय, संदेश-रणनीति और संवाद योजना में योगदान दिया। 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से मीडिया नैतिकता और न्यूज़रूम प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण लिया और उसी वर्ष भाजपा की क्रिएटिव टीम, चुनाव मीडिया प्रबंधन टीम तथा नगरीय निकाय चुनाव घोषणापत्र समिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2020 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से अभिव्यक्ति, मंच-प्रस्तुति और नैरेटिव बिल्डिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में वे दीपकमल के प्रबंध संपादक के रूप में संपादकीय नेतृत्व, कंटेंट रणनीति और टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दो दशकों से अधिक के पत्रकारिता अनुभव के साथ हेमंत पाणिग्रही ने रिपोर्टिंग, संपादन और न्यूज़रूम प्रबंधन में अपनी विशेष पहचान बनाई है तथा जनहित और सार्वजनिक संचार में निरंतर कार्य किये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button