रायपुर : समय पर मिली खाद-बीज से युवा किसान बृजपाल की खेती हुई आसान

अच्छी फसल की उम्मीद में कर रहे हैं उन्नत किस्म की खाद का छिड़काव
रायपुर, 30 जुलाई 2025
कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र जटगा पंचायत के आश्रित ग्राम रवागांव के युवा किसान श्री बृजपाल पोर्ते कृषि कार्य के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित भूमि होने के बावजूद वे निरंतर परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ प्रतिवर्ष खरीफ मौसम में बेहतर फसल प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।
खरीफ सीजन प्रारंभ होते ही श्री बृजपाल अपनी पत्नी के साथ खेतों में श्रम कर फसल उत्पादन में जुट गए हैं। इस वर्ष उन्हें सहकारी समिति जटगा से समय पर उन्नत किस्म के बीज तथा आवश्यक उर्वरक जैसे यूरिया एवं डीएपी मिला, जिससे उन्हें खेती की शुरुआत समय पर करने में आसानी हुई। श्री पोर्ते ने बताया कि खाद-बीज प्राप्त करने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। न तो समिति का बार-बार चक्कर लगाने पड़े और न ही सामग्री की कमी का सामना करना पड़ा। सहकारी समिति में किसानों के लिए समुचित मात्रा में कृषि आदान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी।
वर्तमान में श्री बृजपाल अपनी पत्नी के साथ धान की फसल की देखरेख में जुटे हुए हैं। आज उन्होंने खेत में डीएपी एवं यूरिया का छिड़काव किया है, जिससे फसल की बढ़वार सुचारु हो और उत्पादन में वृद्धि हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष उपज अच्छी होगी। श्री बृजपाल ने कहा कि खेती ही उनके जीवनयापन का प्रमुख साधन है और वे पूरे मनोयोग से मेहनत कर रहे हैं ताकि इस वर्ष बेहतर फसल प्राप्त कर परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।