छत्तीसगढजिला-बालोद
एशिया कप में बालोद नगर के वार्ड नं 17.कुंदरू पारा बालोद छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने किया देश का नाम रोशन…..

बालोद नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी पहुंची किरण पिस्दा के घर,मुंह मीठा करा कर गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई…..
बालोद की बेटी किरण पिस्दा ने देश भर में बालोद व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा ने एएफसी एशिया कप क्वालीफाई किया है। आने वाले समय में किरण पिस्दा का ऑस्ट्रेलिया दौरा रहेगा। सुश्री किरण पिस्दा के पिता श्री महेश पिस्दा जिला कार्यालय बालोद में सहायक अधीक्षक के पद पर पदस्थ है।
बालोद नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने किरण पिस्दा के घर पहुँचकर उनका मुंह मीठा कराकर, गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।
इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी पार्षदगण में गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, गोकुल ठाकुर, गोमती रात्रे, तथा रोहिणी साहू, संतोष चौधरी,अमित दुबे, वैभव राखेचा सभी ने किरण पिस्दा को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
” हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे। “


