बलौदबाजार : श्रम विभाग ने मजदूरों को दिलाई लंबित मजदूरी राशि

बलौदबाजार,9 जुलाई 2025
श्रम विभाग बलौदाबाजार ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले 33 मजदूरों क़ा दो माह से लंबित मजदूरी राशि 5 लाख 73 रुपये का भुगतान कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपीएल रेल एण्ड इंजीनियरिंग प्रा.लि. बलौदाबाजार अंतर्गत फेब्रिकेशन का कार्य करने वाले मजदूरों को माह मई एवं जून कुल दो माह की मजदूरी राशि प्रदान नहीं किया गया था। बलौदाबाजार विकासखण्ड के मगरचबा रोड,खोरसीनाला पनगांव निवासी अस्थेश्वर रात्रे एवं अन्य 32 मजदूरों के साथ कार्यालय श्रम पदाधिकारी बलौदाबाजार में शिकायत दर्ज कराई। श्रम विभाग ने उक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनो पक्षों को बैठक बुलाया गया। बैठक में अनावेदक संस्थान द्वारा उक्त राशि दिलाये जाने के संबंध में आश्वासन दिया गया था। श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को उनकी बकाया मजदूरी राशि 573112 रूपये चेक के माध्यम से प्रदान की गई। मजदूरी राशि मिलने पर सभी मजदूरों द्वारा शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।