बालोद : धरती आबा जनभागीदारी अभियान

ग्राम बगदई एवं भर्रीटोला में लाभ संतृप्ति शिविर संपन्न
हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
10 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नारागांव में आयोजित होगा शिविर
बालोद, 09 जुलाई 2025/
केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों मंे सेवाओं और अन्य बुनियादी ढाँचों को परिपूर्णता प्रदान करने तथा उनके व्यक्तिगत अधिकारों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से जिले में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बगदई एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभन्वित किया गया। आज आयोजित शिविर में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को नया आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र आदि की सौगात मिलने के अलावा इन वर्गों के हितग्राहियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में तृप्ति, सीमा साहू, अनिता, जयंत्री, रेखा बाई, दानेश्वरी, पुष्पांजलि, डिकेश्वरी, भुवनेश्वरी और जयंती बाई को राशन कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा सुकल राम, पार्वती, नरोत्तम, मोतिराम, तेजराम, रामचंद, तेजूराम एवं चैतूराम को मुख्यमंत्री पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह दानेश्वरी, शांति देवी, हेमलता, हमिता, अनिता का मनरेगा जॉब कार्ड एवं जयंत, यामिनी, नरेन्द्र, कुणाल, भूषण एवं रंजना का आय, जाति प्रमाण पत्र बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बगदई में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 02 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, 10 हितग्राहियों का राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों का मनरेगा जॉब गार्ड तथा 06 हितग्राहियों का आय एवं जाति निवासी प्रमाण पत्र बनाया गया। इसके अलावा 08 हितग्राहियों को पेशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 09 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में पहुँचे लोगों का सिकलिन टेस्ट करने के अलावा ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजन हेतु जारी की गई तिथि के अनुसार 10 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नारागांव में शिविर का आयोजन किया गया है।