नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी अनुविभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक में हुई सम्मिलित….

आज दिनाँक 03/07/2025 को बालोद यातायात कार्यालय में आगामी त्यौहार को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था हेतु मिटिंग रखी गई थी जिसमें बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री हरीश सांखला, एसडीएम,तहसीलदार, यातायात प्रभारी एवं व्यापारीगण की उपस्थिति में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए……
★ घड़ी चौक एवं मधु चौक से सदर बाजार के लिए बड़ी मालवाहक वाहन का प्रवेश सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक वर्जित रहेगा…
★ सदर बाजार क्षेत्र में रोड़ किनारे लाइनिंग किया गया है उस के अंदर ही अपना वाहन रखेंगे….
★ दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि अपने दुकानों के सामने पार्किंग रखने के लिए पर्याप्त जगह रखें… अपना सामान रोड़ या नाली के ऊपर ना निकाले। सामान बाहर पाए जाने पर प्रशासन अपनी कार्रवाई कर सकता है…
★ रात्रि 8:00 बजे से सुबह 10:00 तक नेशनल हाईवे रोड पर मार्ग खुला रहेगा बड़े मालवाहक वाहन आवागमन कर सकते हैँ।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”



