नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये…..

आज दिनाँक 03/07/2025 को नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने बताया कि विगत 3 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों के आवास योजना की स्वीकृति अटकी हुई थी जिसके कारण बालोद शहर के लोगों को अपने आवास से वंचित रहना पड़ रहा था लेकिन आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने सभी 35 हितग्राहियों को नगर पालिका बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र प्रदान की और उन्हें जल्द से जल्द अपना आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने के लिए कहा। नगर पालिका अध्यक्ष ने कुछ समय पश्चात् आवास योजना के अंतर्गत और भी आवास निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, पार्षदगणो मे गिरजेश गुप्ता, प्रीतम यादव,रीता सोनी, कलीमुद्दीन, कमल पनपालिया,किरण साहू एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी- कर्मचारी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।
"हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।"



