नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने बाजार व्यवस्थापन के लिए दुकानदारों एवं सब्ज़ी पसरा वालों से किया आग्रह……

आज दिनांक 02/07/2025 को नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार व्यवस्थापन के लिए शहर के घड़ी चौक से बुधवारी बाजार तक सदर रोड बालोद का पैदल भ्रमण करते हुए जहां – जहां यातायात प्रभावित होता है उसका निरीक्षण किया साथ ही दुकानदारों से आग्रह किया कि वह अपने दुकान की सामग्रियों को बिक्री हेतु रोड पर न निकाले, अंदर ही रखे । बुधवारी बाजार बालोद का निरीक्षण कर सब्जी पसरा वालों को व्यवस्थित रूप से पसरा लगाने के लिए आग्रह किया जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो । एसडीएम साहब के द्वारा बाज़ार के चबूतरों को जल्द तुड़वाने का आश्वासन दिया गया। इस निरीक्षण में नगरपालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी जी, रोहित साहू ,वैभव राखेचा व अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
“हमने बनाया है
“हम ही सवारेंगे।


