नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने मूलभूत सुविधाओ के लिए पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी की बैठक ली…..

02/07/2025/ बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कक्ष में नगर पालिका के मूलभूत सुविधाओं के लिए पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली । उन्होंने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को समझे और अपने कामों के प्रति ईमानदारी दिखाएं । सभी अपने कामों को समय पर और अच्छे से किया जाना सुनिश्चित करें जिससे शहर के नागरिकों को हर मूलभूत सुविधाओं का अच्छे से लाभ मिल सके ।इस बैठक में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी जी , पार्षदगण में प्रीतम यादव ,गोकुल ठाकुर, गोमती रात्रे एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी व सफाई दीदियां उपस्थित रही।
“हमने बनाया है
“हम ही संवारेंगे।


शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद