छत्तीसगढजिला-बालोद
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने किया बोर खनन के लिए भूमि पूजन…

आज दिनांक 02/07/2025 को बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने बालोद शहर के वार्ड क्रमांक – 15,16.17 के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूलों में बोर खनन के लिए भूमि पूजन किया गया।
जिसमें उनके साथ वार्ड पार्षदगण बंटी शर्मा, गोकुल ठाकुर,गोमती रात्रे व वार्डवासीगण स्कूल के बच्चे व शिक्षक– शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
“हम ही संवारेंगे।





शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद