CG- सुशासन तिहार 2025: मुख्यमंत्री साय ने की कृषक रोहित साहू की सराहना, केला और पपीता की उन्नत खेती से कमा रहे लाखों, बना रहे रोजगार के अवसर….

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर आये। इस दौरान वे सहसपुर ग्राम के उत्कृष्ट किसान श्री रोहित साहू के खेत में भी पहुंचे। मुख्यमंत्री को श्री साहू ने बताया कि वे पिछले 9 साल से केला और पपीता की खेती कर रहे हैं, जिससे वे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं और 15-20 लोगों को अपने खेत में रोजगार भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री पहुंचे उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केला और पपीता के हरियाले खेत  - City Hot News

मुख्यमंत्री श्री साय को कृषक श्री साहू ने अपने खेत के ताजे केला और पपीता भेंट किये। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे 5 एकड़ में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। जिससे वे केले से प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये व पपीता से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री को श्री साहू ने बताया कि केला और पपीता की खेती से वे धान के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा रहे हैं।

सीएम साय पहुंचे उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केला और पपीता के हरियाले खेत »  Kelo Pravah

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान के अतिरिक्त अन्य लाभप्रद फसलों की ओर भी किसानों को बढ़ने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी बहुत उर्वरा है। इस तरह किसान कृषि से और लाभ कमा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कृषक श्री साहू की सराहना करते हए कहा कि उनकी खेती सभी किसानों के लिए प्रेरणादायी है।

मुख्यमंत्री पहुंचे उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केला और पपीता के हरियाले खेत  | Chief Minister reached the green fields of banana and papaya of excellent  farmer Rohit Sahu ...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button