CG News: कार को टक्कर मारकर भागा ट्रक ड्राइवर: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर बाइक से टकराई, कार चालक घायल…

भिलाई : दुर्ग जिले के भिलाई में ट्रक ड्राइवर एक कार को टक्कर मारकर भाग गया। जिसमें कार का संतुलन बिगड़ने पर वह डिवाइडर से टकराकर एक बाइक से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।कार के परखच्चे उड़ गए और बाइक दूर जा गिरी।

Chhattisgarh Crimes

कार चालक और बाइक सवार दोनों लोगों को काफी चोटें आईं। जहां सुपेला अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां कार चालक की हालत गंभीर बनी है। चालकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें ये ठीक से याद ही नहीं की हादसा कैसे हुआ।रायपुर से दुर्ग जा रही थी कार

रात 9 बजे एक स्विफ्ट कार (CG 07 CP 1590) का चालक रायपुर से दुर्ग जा रहा था। वो जैसे ही सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज से नीचे उतर कर नेहरू नगर चौक की तरफ बढ़ा और सुपेला थाने के आगे नाले के पास पहुंचा एक ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दिया।दोस्त के साथ घर जा रहा था बाइक सवार

घायल बाइक के चालक सुजल ने बताया कि वो जेवरा सिरसा में रहता है। उसने बताया कि वो सुपेला आया था और अपनी बाइक से अपने दोस्त के साथ घर जेवरा जा रहा था। अचानक उसकी बाइक से एक कार टकराई और वो लोग दू जा गिरे।बाइक सवार की हालत स्थिर

तभी उसने देखा कि एक कार हाईवे में पलटी हुई है। एक अंकल ने उसे बताया कि जो कार पलटी है उसने उसे टक्कर मारी है। बाइक सवार को कुछ याद ही नहीं। हालाकि सुजल और उसके दोस्त को उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button