रायपुर, 22 दिसम्बर 2025
क्षमता विकास आयोग, भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 23 दिसम्बर को कैपिसिटी बिल्डिंग यूजिंग एआई टूल (Capacity building using AI tool) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला ट्रिपल आईटी नवा रायपुर में सवेरे 10 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यशाला में क्षमता विकास आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती एस राधा चौहान, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री विकास शील, अकादमी के महानिदेशक श्री सुब्रत साहू उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, कृषि, स्वास्थ्य, गृह, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि के साथ ही मिशन कर्मयोगी के नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभाग से एक तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे।
