बालोद – गुरुवार 18 दिसंबर सत्य अहिंसा और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक सतनाम धर्म के प्रवर्तक प्रातः स्मरणीय परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 269 वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन पांडेपारा वार्ड क्रमांक 5 के जय सतनाम सेवा समिति के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बालोद की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई ।जय सतनाम समिति पाण्डेपारा के सदस्यों ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने जैत खम्भ पर स्थित पूज्य गुरु घासीदास जी के तैलचित्र पर पुष्प – माल्य अर्पित कर धूप – दीप जलाकर पूजा अर्चना कर वार्ड वासियों के कुशलता के लिए प्रार्थना की । जैत खम्भ में समाजिक जनों के द्वारा नई ध्वजा चढ़ाई गई।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने आयोजन समिति के सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया । आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि “गुरू घासीदास का जन्म 1756 में बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी में एक गरीब और साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया। जिसका असर आज तक दिखाई पड़ रहा है। इनकी जयंती हर साल पूरे छत्तीसगढ़ में 18 दिसम्बर को मनाया जाता है। वे छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक थे, जिन्होंने ‘सतनाम पंथ’ की स्थापना की और समानता, सत्य, अहिंसा व सामाजिक न्याय का संदेश दिया, जो आज भी ‘मनखे-मनखे एक समान’ के नारे के साथ प्रासंगिक है; उन्होंने पशु बलि और जातिगत भेदभाव जैसी कुरीतियों का विरोध कर लोगों को ‘सतनाम’ के एक ईश्वर पर विश्वास करने और नैतिक जीवन जीने की शिक्षा दी, जिससे लाखों लोग उनके अनुयायी बने और छत्तीसगढ़ में सामाजिक क्रांति आई।”

कार्यक्रम में न्यू सत्य संगम पंथी नृत्य दल ग्राम -अरसनारा, दुर्ग के कलाकारों द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य तथा गायन का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसने सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में सम्माननीय जनों मे निशा योगी भाजपा जिला मंत्री,पूर्व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, कमलेश गौतम, संदीप सिन्हा, शेखर वर्मा, राकेश बाफना, कमल बजाज, दिव्या बजाज,पिंटू जात्रे, टुवानी जी, धनराज जैन तथा पार्षदगण मे गोकुल ठाकुर, आशा पटेल, कांति तरुण साहू, गोमती रात्रे, सुनीता मनहर व अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
आयोजक समिति के सदस्यगणो मे नरेन्द्र सोनवानी ,मनोहर बघेल, डोमन लहरे, महेन्द्र बंजारे, दीपक कोसले, रामनाथ सुल्तान, गिरधारी सोनवानी, रवि लहरे, धानेश्वर बघेल, श्रवण सोनवानी, राजू सोनवानी ,ओमप्रकाश सोनवानी,सोहन सोनवानी, सुनील बघेल, अनिल बघेल,तेजराम बंजारे ,रविन्द्र सोनवानी, अर्जुन सोनवानी, समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद
