आज दिनांक 17.12.2025 को विकसित भारत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय कन्नेवाड़ा बालोद में मेरा युवा भारत दुर्ग छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई आत्मानंद स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत,अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के तैलचित्र पर पुष्प माल्य अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर की गई। इसी तारतम्य में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने अपने उदबोधन में खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है ये हमें फिट रहने , टीमवर्क ,अनुशासन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणो को विकसित करने में मदद करते हैं ।जब हम जीतते हैं तो हम विनम्र बने रहते हैंऔर जब हम हारते हैं तो हम फिर से प्रयास करना सिखते हैं इसके अलावा यह बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव कम करने में मदद करती है। अंत में उन्होंने बच्चों को अच्छा खेलने तथा विजयी होने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
तत्पश्चात उन्होंने जिला स्तरीय खेल का गोला फेंक कर भव्य शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में उनके साथ सम्माननीय जनों मे जनपद उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिन्हा जी, जनपद सदस्य श्रीमती राणा जी,पार्षद सुनीता मनहर जी,कन्नेवाड़ा की सरपंच लता सिन्हा जी, तोरण सिन्हा जी, लीना साहू जी, प्राचार्य यादव मैडम जी, सभी टीमों के कोचगण शिक्षक-शिक्षिका एवं स्कूल के छात्र -छात्राएं,कन्नेवाड़ा ग्राम के ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद
