परम पूज्य पंडित श्रीराम आचार्य जी एवं परम वंदनीय भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बालोद के गजानन पोहा मिल परिसर,गंजपारा में विराट 108 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ 2025 का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ बालोद जिला गायत्री परिवार एवं समस्त नगर वासियों के द्वारा आगामी दिनाँक 08/12/2025 से 11/12/2025 को किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी ने यज्ञ स्थल पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण किया उनके साथ गायत्री परिवार से कमल साव, मोहन कलिहारी,रामप्रसाद यादव, वैभव राखेचा व अन्य गायत्री परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद
