आज दिनाँक 03/12/2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन एवं नि:शक्तजन दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशेष अतिथि के रूप में भारती कुलदीप मजिस्ट्रेट बालोद सम्मिलित हुई।

समाज कल्याण विभाग जिला बालोद के द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात सरस्वती माता के तैलीय चित्र पर पुष्प माल्य अर्पित कर दीप प्रज्जवलित की गई।

नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि “सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए विकलांगता-समावेशी समाजो को बढ़ावा देना है” यह दिवस विकलांग व्यक्ति के अधिकारों , गरिमा व कल्याण को बढ़ावा देना और उनके जीवन के हर पहलू में पूर्ण और समान भागीदारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों का शाल श्रीफल से सम्मान कर उन्हें उनके आवश्यकता की वस्तुयें प्रदान की गई जिसमें बैटरी वाली साइकिल,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र प्रदान किया गया और उनसे बातचीत कर अतिथियों ने दिव्यांगजनों का कुशल क्षेम जाना।

“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद
