दिनांक – 1 नवंबर 2025 (राज्योत्सव एवं विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम)
1) विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम
1 नवंबर 2025 को राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम में मीडिया के फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर को कवरेज की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से उपलब्ध रहेगा।
2)राज्योत्सव मुख्य समारोह
1 नवम्बर 2025 को राज्योत्सव स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह का लाइव लिंक दूरदर्शन से प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में वीडियोग्राफर को कवरेज की अनुमति है, परंतु लाइव प्रसारण की अनुमति नहीं है।
🚗 मीडिया पार्किंग व्यवस्था 🚗
मीडिया प्रतिनिधियों हेतु यातायात पुलिस द्वारा P5, P6 एवं P7 पार्किंग ज़ोन में व्यवस्था की गई है। तूताखार, बोरियाकला, पचपेड़ी नाका, सेरीखेड़ी, एयरपोर्ट, सीबीडी एवं कयाबंधा दिशा से आने वाले मीडिया बंधु अपनी गाड़ियाँ पार्किंग स्थलों P5, P6, P7 में खड़ी कर सकते हैं।
