गोपाष्टमी के अवसर पर तांदुला डैम के पास स्थित नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा संचालित गौधाम में गौ पूजन गोपाष्टमी का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग गोधाम समिति जिला बालोद के द्वारा किया गया।

जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग समिति बालोंद के सदस्यों द्वारा उनका गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने कार्यक्रम में भारत माता व गौ माता के छायाचित्र पर पुष्पमाल्य अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि आंवला नवमी हमें प्रकृति से जोड़ती है और गौ पूजन हमें आध्यात्म से जोड़ती है। हिंदू मान्यता के अनुसार गौ माता के शरीर में 33 कोटि देवी-देवता का वास होता है उसकी पूजा गोपाष्टमी पर्व के दिन करने पर इंसान के सारे कष्ट दूर और कामनाएं पूरी होती है इसलिए आज के दिन उनकी पूजा करनी चाहिए।

समिति के द्वारा गाय माता व बछड़ों को स्नान कराकर वस्त्र और फूल माला से सजाया गया था। अतिथियों द्वारा गौ माता को रोली, ग़ुलाल, चन्दन से तिलक कर माल्य अर्पित कर धूप दीप जलाकर उनका पूजन-अर्चन किया गया और उनसे आशीर्वाद लिया तथा उन्हें खिचड़ी खिलाया गया।
इस कार्यक्रम में सम्माननीय जनों में कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद , तोमन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पार्षद प्रीतम यादव, पार्षद गोकुल ठाकुर, अजय साहू, संजय शर्मा, योगेश्वर यादव, खुमान सिन्हा, विनोद कुमार साहू, गोविंद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, रविंद्र विश्वकर्मा,छगन यादव, राजेंद्र खरे, पवन साहू, यादवेन्द्र वर्मा मिथुन साहू, जितेंद्र साहू एवं छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग गोधाम समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

शेखर वर्मा
सदस्य-भारतीय जनता पार्टी बालोद
