बालोद, 24 अक्टूबर 2025
बालोद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 तथा वर्ष 2024-25 के एग्रीस्टैक पोर्टल में शेष किसानों के पंजीयन हेतु 26 अक्टूबर तक समिति स्तरीय शिविर आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले के शत प्रतिशत कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित कराने 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर समिति स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के ऐसे किसान जो एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत है किंतु एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष रह गए है, समिति स्तरीय शिविरो में ऐसे सभी कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे कृषक जो एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत है किंतु उनका व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त है शिविरों में ऐसे सभी कृषकों की जानकारी एग्रीस्टेक पोर्टल में अद्यतन भी किया जाएगा।
