सूरजपुर, 27 सितंबर 2025
वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति हेतु चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत, कसलगिरी ग्राम पंचायत में एक मेगा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंकों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
शिविर में संबंधित खातों की पुनः केवाईसी प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रीनी अजित ने शिविर का दौरा किया और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय निवासियों, व्यापार प्रतिनिधियों एवं बैंक अधिकारियों से संवाद किया तथा बकाया खातों के केवाईसी विवरणों के पुनः सत्यापन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को शिविर का लाभ उठाकर अपने खातों की केवाईसी पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया, जिससे उन्हें बैंकिंग सेवाओं का निर्बाध लाभ प्राप्त हो सके।
शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को भारतीय रिज़र्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना 2021 एवं दावा न की गई जमा राशियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सुरक्षित आदतों एवं म्यूल खातों के बारे में भी जागरूक किया गया।
शिविर के प्रारंभ में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख श्री बी. आर. रामकृष्ण नायक ने क्षेत्रीय निदेशक का स्वागत करते हुए री-केवाईसी प्रक्रिया एवं अन्य बैंकिंग उत्पादों की संक्षिप्त जानकारी दी।
मंच पर भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपेश तिवारी, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रणधीर सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, कसलगिरी एवं जुड़वानी के सरपंचगण, तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने निवासियों को पुनः केवाईसी प्रक्रिया में सहायता प्रदान की।
इस शिविर में कसलगिरी, जुड़वानी, बिरपूर, कारवां सिलफिली एवं लटोरी ग्राम पंचायतों सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।