आज दिनाँक 25/09/2025 को जिला प्रशासन बालोद द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025, छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत सेवा ही संकल्प ,राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा ,जन सेवा कल्याण सहभागिता के तहत वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह एवं दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण का वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट बालोद में किया गया।
इस कार्यक्रम में बालोद जिला की कलेक्टर श्रीमती दिव्या मिश्रा जी एवं नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी सम्मिलित हुई।
वृद्धाश्रम अपना घर जाकर वरिष्ठजनों से मुलाकात कर कलेक्टर मैडम और नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने उनकी कुशलक्षेम जानी । वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उन्हें साड़ी फल व आवश्यक सामग्री भेंट की तत्पश्चात दिव्यांग जनों का प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर ,श्रवण यंत्र ,बैसाखी, छड़ी व अन्य सामग्री भेंट की गई ।इसी क्रम में नमो मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में सम्माननीयजन तोमन साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा, श्रीमती सरस्वती टेमरिया अध्यक्ष जनपद पंचायत बालोद, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, जिला पंचायत सीईओ सुनील चंद्रवंशी, दिनेश साहू, वैभव राखेचा एवं जिला प्रशासन बालोद, कल्याण विभाग जिला बालोद के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे। ”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद