खेल

मप्र सरकार ने महाकुंभ में एकात्म धाम शिविर लगाया

भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने प्रयागराज महाकुंभ में एकात्म धाम शिविर लगाया है। यह शिविर एक महीने के लिए 12 फरवरी तक चलेगा। करीब 3 एकड़ जमीन पर आयोजित शिविर में ओंकारेश्वर में निर्माणाधीन अद्वैत लोक की प्रदर्शनी लगाई है। इसका उद्देश्य अद्वैत वेदांत दर्शन के लोक व्यापीकरण एवं सार्वभौमिक एकात्मता की संकल्पना है। इस शिविर में प्रतिदिन अद्वैत वेदांत पर केंद्रित संवाद, श्रवण, मनन, निधिध्यासन द्वारा ध्यान, शास्त्रार्थ सभा, संत समागम, शंकर संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैदिक अनुष्ठान एवं भाष्य पारायण, अद्वैतामृतम, विमर्श सभा, पुस्तक प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र हैं। यह शिविर महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 18 में लगाया गया है। 25 व 26 जनवरी को शास्त्रार्थ सभा का आयोजन होना है। वहीं 27 जनवरी को संत-समागम का आयोजन होगा।
गौरतलब है कि, एकात्मधाम प्रकल्प के अंतर्गत ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची एकात्मता की मूर्ति आचार्य शंकर के जीवन तथा दर्शन पर आधारित संग्रहालय अद्वैत लोक एवं अद्वैत वेदांत दर्शन के अध्ययन, शोध व विस्तार के लिए आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना करते हुए एकात्मता के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

महाकुंभ में आएंगे श्रृंगेरी शंकराचार्य, करेंगे अध्यक्षता
दशनामी संन्यास परंपरा के लाखों साधु-संत, संन्यासी, आचार्य महामंडलेश्वर, महंत सहित आर्ष परंपरा के मनीषी महाकुंभ में शामिल होते है। यह सुखद संयोग है कि इस बार महाकुंभ में पहली बार श्रृंगेरी शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती सन्निधानम आएंगे। वे एकात्म धाम द्वारा 25 एवं 26 जनवरी को आयोजित शास्त्रार्थ सभा एवं 27 जनवरी को आयोजित संत-समागम की अध्यक्षता करेंगे। शास्त्रार्थ सभा में देश-दुनिया के प्रमुख विद्वान आएंगे जो आत्मा, जगत जैसे मनुष्य के जिज्ञास्य विषयों पर चिंतन की अनेक धाराओं के अनुसार विवेचना करेंगे। प्रोफेसर राजाराम शुक्ल (वाराणसी), मणि द्रविड़ शास्त्री (चेन्नई), श्रीहरि शिवराम धायगुड़े (तिरुपति) सहित अनेक विद्वान शामिल होंगे। संत समागम में श्रृंगेरी शंकराचार्य के साथ द्वारिका शंकराचार्य श्री श्री सदानंद सरस्वती, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित हजारों साधु संत शामिल होंगे।

अभिनेता नीतिश भारद्वाज शंकर गाथा की देंगे प्रस्तुति
शिविर में 25 से 27 जनवरी तक स्वामी परमात्मानंद सरस्वती ‘कठोपनिषद’, 6 फरवरी को स्वामिनी विमलानंद सरस्वती व 7 फरवरी को स्वामी मित्रानंद सरस्वती आचार्य शंकर के जीवन दर्शन पर संवाद करेंगे। 6-7 फरवरी को ही शाम 6 बजे से अभिनेता नीतिश भारद्वाज एवं कोरियोग्राफर मैत्रेयी पहाड़ी शंकर गाथा की प्रस्तुति देंगी। 8 से 12 फरवरी तक राम जन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि प्रतिदिन शंकरो लोकशंकर: आचार्य शंकर के जीवन प्रसंग पर कथा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button