छत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : सरकार की योजना बनी छबिलाल जैसे किसानों की ताकत

रायपुर, 06 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के चोरभट्टी गांव में रहने वाले किसान श्री छबिलाल अब निश्चिंत होकर अपनी खरीफ की खेती में जुट गए हैं। पहले जहां उन्हें खाद और बीज के लिए प्राइवेट दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे और ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ती थी, वहीं अब सरकार की मदद से सब कुछ समय पर और सुलभ दरों में उपलब्ध है।

छबिलाल बताते हैं कि बरसात के बाद जब खेत तैयार थे, तब वे करतला स्थित शासकीय सहकारी समिति गए। वहाँ से उन्हें धान की उन्नत किस्म का बीज, यूरिया, डीएपी और अन्य ज़रूरी उर्वरक बिना किसी परेशानी के मिल गए। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति में अच्छी व्यवस्था थी और कर्मचारियों ने सहयोगपूर्वक उन्हें सारी सामग्रियां उपलग्ध करा दी।

यह सब संभव हुआ छत्तीसगढ़ शासन और कृषि विभाग की उस योजना से, जिसके तहत किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद और बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार ने पहले से ही सभी समितियों में पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित कर दिया था, जिससे वितरण में कोई रुकावट न आए। छबिलाल जैसे छोटे किसान, जिनकी पूरी आजीविका खेती पर निर्भर है, इस योजना से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि अब हमें सिर्फ मेहनत करनी है, बाकी सब सरकार ने आसान कर दिया है। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और कृषि विभाग का दिल से धन्यवाद करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button