बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 16 मे स्थित प्राचीन तालाब गंगासागर के तट पर स्थित शीतला मंदिर से लोगो की आस्था जुड़ी हुई है । गंगासागर तालाब में ही नवरात्र पश्चात् माता दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। कुछ समय से इस तालाब का पानी निस्तारी योग्य नहीं रह गया है तथा गंगासागर के तट पऱ स्थित बगीचा और वहां की लाइटिंग व्यवस्था की हालत भी बहुत दयनीय हो चुकी है।
जिसके जीर्णोद्धार के लिए आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने नवरात्रि के पावन पर्व के पहले दिन भूमिपूजन किया।
सबंधित ठेकेदार को यह निर्देशित किया कि जीर्णोद्धार के इस कार्य मे गुणवत्ता को ध्यान मे रखकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करे जिससे लोग फिर से यहां की सुंदरता और आनंद को महसूस करने आ सके।
इस भूमिपूजन मे कमल पनपालिया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल, पार्षद गिरजेश गुप्ता, तृप्ति शर्मा पूर्व पार्षद, पिंटू जात्रे,हरीश दहिया,उमाशंकर मंत्री, केशव मंत्री,वैभव राखेचा व वार्डवासीगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद