आज नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत अंगीकार 2025 तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन संस्कृतिक भवन टाउन हॉल में किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा स्वच्छता के महत्वपूर्ण कार्य में अपनी बहुमूल्य सेवा देने वाले स्वच्छता दीदियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चेमन देशमुख ने अंगीकार अभियान को भारत के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले स्वच्छता दीदियों के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्रहियों को आवास निर्माण पूर्ण होने पर उन्हें प्रमाणपत्र एवं नवीन आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आज से अंगीकार अभियान का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम स्थल में नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म वितरण एवं फार्म भी जमा कराया गया।
इस कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री यज्ञदत्त शर्मा जी उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी,पार्षदगण मे गिरजेश गुप्ता, दीपक जैन, प्रीतम यादव, गोकुल ठाकुर, श्रीमती पुष्पा ईश्वर साहू, श्रीमती गोमती रात्रे, श्रीमती कांति साहू, श्रीमती सुनिता मनहर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वनिधि योजना के हितग्राही एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद