रायपुर, 16 सितम्बर 2025
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के मिशन संचालक द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य पालन अधिकारियों को पत्र लिखकर जोर शोर के साथ अभियान चलाने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं लोग सामूहिक रूप से अपने गाँव/क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को निभायें।
इस वर्ष यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक ’स्वच्छोत्सव’ थीम पर मनाया जायेगा। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 सितम्बर 2025 को सुबह 8 बजे एक साथ, एक दिन, एक घण्टा, एक साथ श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी गांवों में ग्रामीणजनों को इस श्रमदान गतिविधि में सहभागिता के लिए आग्रह किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगा, जिसमें अंतिम दिवस को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
पत्र में उल्लेखित है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों (स्वच्छता लक्षित इकाइयों) की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन, इसके साथ ही स्वच्छाग्राही, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जाँच और केन्द्र-राज्य सरकारों के जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन करना तथा त्योहारों को पर्यावरण अनुकुल एवं जीरो वेस्ट तरीके से मनाया जाना है।
इस दौरान गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, जैसे बस स्टेण्ड, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, व्यवसायिक परिसर, शासकीय संस्थानों, पंचायत भवन, एवं गांव में लगलने वाले हाट बाजार आदि की अभियान के अंतर्गत सफाई किया जाएगा।
साथ ही स्वच्छता के लिए जन जागरूकता सुजल स्वच्छ गाँव, कचरे से कला, स्वच्छ स्ट्रीट फुड, प्लास्टिक प्रदूषण निवारण अभियान के सिद्धान्त पर विशेष गतिविधियाँ का आयोजन किया जाएगा। 17 सितम्बर को अभियान का शुभारंभ, 25 सितम्बर को श्रमदान गतिविधि एवं 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।