16 September 2025
नगर पालिक परिषद बालोद अंतर्गत अंगीकार 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना टीम की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए एवं पूर्व में स्वीकृत आवासों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से भी जोड़ा जाए, ताकि लाभार्थियों को दोहरे लाभ प्राप्त हो सकें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी संजय कोर्राम जी उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य सिर्फ घर उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि प्रत्येक परिवार को गरिमामयी जीवन जीने का अवसर देना भी है। बालोद नगर पालिका परिषद यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे। हमारी प्राथमिकता है कि लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से आवास मिले और पूर्व में स्वीकृत आवासों को नवीनीकरण व बिजली जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना का संदेश हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली ने कहा अंगीकार 2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की टीम पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”
शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद