छत्तीसगढजिला-बालोद
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने किया पंप हॉउस का निरीक्षण….

01/08/2025
आज को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने वार्ड क्रमांक 11 गंजपारा बालोद में स्थापित पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया और मशीन की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया कि मशीनों को मरम्मत की या नया लगाने की आवश्यकता है क्या ?
उन्होंने पंप हाउस में स्थापित मशीनों के बारे में अधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत कर उसके रखरखाव की जानकारी ली।
उनके साथ नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी,पार्षदगण में गिरजेश गुप्ता, गोकुल ठाकुर, प्रीतम यादव, पुष्पा साहू, बंटी शर्मा, गुड्डा साहू व अन्य वार्डवासीगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”






शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद