रायपुर : मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने गीदम में वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया

रायपुर, 31 जुलाई 2025
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दंतेवाड़ा जिले के भ्रमण के दौरान गीदम के हारमपारा स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि आश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि एवं महिला बाल विकास विभाग के संचालक श्री पदुम सिंह एल्मा, एसडीएम श्री मूलचंद चोपड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री वरुण नागेश सभी परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।