रायपुर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली नई उड़ान

पुष्पा साहू बनी आत्मनिर्भर
रायपुर, 17 जुलाई 2025
महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग की श्रीमती पुष्पा साहू ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। महज 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाली श्रीमती साहू ने स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग उद्योग में सफलता हासिल कर यह सिद्ध कर दिया है कि इच्छाशक्ति और परिश्रम के बल पर कोई भी व्यक्ति आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकता है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला पंचायत महासमुंद के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन किया। प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कारपोरेशन बैंक, महासमुंद द्वारा उन्हें 35 प्रतिशत अनुदान पर कुल 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। प्रथम चरण में 7 लाख रुपए की राशि मशीन क्रय हेतु प्रदान की गई तथा उद्योग की प्रगति के अनुसार शेष राशि भी चरणबद्ध रूप से जारी की गई।
वर्ष 2017 में ज्योति स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग उद्योग की स्थापना करने वाली श्रीमती साहू वर्तमान में प्रति माह 18 हजार रुपए की बैंक किश्त जमा कर रही हैं तथा करीब 35 हजार रुपए की मासिक आय अर्जित कर रही हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और जीवन में स्थायित्व आया है। श्रीमती साहू ने बताया कि इस योजना से उन्हें नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने व्यवसाय से आत्मनिर्भर हूं और अपने परिवार के भरणपोषण में इसके लिए मैं केंद्र एवं राज्य सरकार की आभारी हूं।