छत्तीसगढजिला-बालोद
श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी नपाध्यक्ष बालोद ने शहर के विभिन्न वार्ड में किया भूमि पूजन…..

आज दिनांक 14/07/2025 को बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने बालोद शहर के वार्ड क्रमांक-06,12,13 और 17 में वार्ड वासियों की मांग पर तथा वार्ड पार्षदों के निवेदन पर वार्ड के विकास एवं लोगों की समस्या का समाधान करने हेतु सीसी रोड के लिए भूमि पूजन किया। कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु ठेकेदार को निर्देशित भी किया।
इस मौके पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी,भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा पाषर्दगण में राजू भाई पटेल,प्रीतम यादव, दीपक कुमार जैन, गिरजेश गुप्ता ,गोकुल ठाकुर ,पुष्पा साहू , गोमती रात्रे , श्यामा यादव ,सुनीता मनहर ,आशा पटेल ,कांति साहू, सुमित शर्मा ,ताराचंद सांखला पंकज आहुजा,अमित दुबे, बिल्ला मनहर राकेश चौरड़िया एवं वार्डवासीगण उपस्थित रहे।
“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

