छत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज:

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की लगी चौपाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय के अचानक पहुंचने पर हरगवां की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला से किया स्वागत।
मुख्यमंत्री ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं पर ले रहे फीडबैक।
मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहीयों लहंगू और जिरकू के आवास का किया अवलोकन।