बालोद -आज दिनाँक 25/12/2025 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर बूथ क्रमांक 27,28 पाण्डेपारा बालोद में संयुक्त रूप से श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती निशा योगी भाजपा जिलामंत्री जी के निज निवास मे अटल जी के तैलचित्र पर पुष्प माल्य अर्पित कर, गुलाल लगाकर दीप प्रज्जवलित कर अटल जी अमर रहे के नारे के उद्घोष के साथ मनाई गई।

निशा योगी भाजपा जिलामंत्री जी ने अपने उदबोधन मे कहा की अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन एक राजनेता, कवि और लेखक के रूप में बहुआयामी थे , जिनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ; उन्होंने जनसंघ से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की, 10 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे, तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने, पोखरण परमाणु परीक्षण कराए, और 2015 में भारत रत्न से सम्मानित हुए उनके जीवन में सादगी, सिद्धांतों पर अडिगता और राष्ट्र के प्रति समर्पण प्रमुख थे, और वे 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया से विदा हुए।

नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल बालोद ने अपने उदबोधन में वाजपेयी जी के जीवनी का अनुकरण किया और आज विश्व के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरने का कारण उनके जीवंत विचारों एवं विचारधाराओं को बताया।
हरीश दुबे जी बूथ क्रमांक -27 के बूथ अध्यक्ष के इस कार्यक्रम मे आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल शहर महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी, सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, पार्षद कांति साहू, पार्षद प्रीतम यादव, बूथ 28 के सचिव राजेश देवांगन, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, कान्हा योगी ,गजानंद साहू,रोशन सोनकर, श्रीमती सतवंतीन यादव, श्रीमती चमेली साहू सहित उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जेस्ट – श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद रहे,,,,,,,

